गोमो में सेंधमारी कर साढ़े चार लाख की चोरी

गोमो : हरिहरपुरथाना क्षेत्र के चीरू टांड़ में अमृत दास के घर में सेंधमारी करके चोरों ने करीब साढ़े चार लाख रुपए के सामान और नगदी चुरा लिए. प्राप्त जानकारी के अनुसार अमूत दास अपने घर में रात के 11 बजे तक जगे हुए थे इसके बाद सोने चले गए थे.

सुबह जब जागने पर देखा कि घर में सारे सामान बिखरे हुए हैं और एक दीवार में सेंधमारी की हुई है. अमृत दास ने बताया कि चोरों ने आलमीरा तोड़ दिया और उसमें रखे सामान निकाल ले गए. दूसरे कमरे में भी सेंधमारी करने की कोशिश की थी लेकिन सफल नहीं हो सके.

घटना की सूचना के बाद हरिहरपुर पुलिस जांच के लिए पहुंची और इस संबंध में मामला दर्ज किया. अमृत ने बताया कि उनके घर में फौज में नौकरी करने वाले बेटे का विवाह था. इस वजह से सारे गहने बनाए नई साड़ियां खरीदी और घर में चालीस हजार रुपए रखे थे जो चोर ले गए

Web Title : FOUR HUNDRED AND THEFT BY BURGLARY IN GOMO