मसाला फैक्टी में छापा, नहीं मिला मिलावट का सामान फिर भी फैक्ट्री सील

मंगलवार को एसओजी की टीम ने बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड अजबडीह मोड़ स्थित भीएसए मसाला फैक्ट्री में छापामारी की. इसमें बरवाअड्डा पुलिस और एसओजी की टीम के साथ गोविंदपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार और गोविंदपुर इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह भी मौजूद थे.

छापामारी में पुलिस को मसाला में मिलावट करने की कोई सामग्री हाथ नहीं लगी. पुलिस बिना जब्ती सूची बनाएं ही फैक्ट्री को सील कर वापस लौट गई. फैक्ट्री मालिक विजय सांवरिया ने बताया कि गांव के बेरोजगार युवकों को रोजगार देने के लिए शहर से बाहर फैक्ट्री लगाई है. लेकिन पुलिस बेवजह परेशान कर रही है.

सांवरिया ने कहा कि जांच में मिलावट की कोई सामग्री नहीं मिली है. इसके बाद भी फैक्ट्री सील कर देना कहां का न्याय है. साफ- सुथरा काम करना भी व्यवसायियों के लिए गुनाह हो गया है.

कार्यरत मजूदरों ने बताया कि पुलिस ने बेवजह हमलोगों के साथ मारपीट की पुलिस हमलोगों से मालिक का पता पूछ रही थी.

फैक्ट्री मालिक की सूचना पर कृषि बाजार चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता और सचिव विकास कंधवे बरवाअड्डा थाना पहुंचकर इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह से मिले और कार्रवाई पर विरोध जताया.

Web Title : SPICE FACTORY RAID NOT ADULTERATED GOODS FACTORY SEALED YET