छज्जा गिरने के बाद विधायक ने किया एचई स्कूल का निरिक्षण

धनबाद : मंगलवार को धनबाद के एचई स्कल भवन में प्राचार्य के कमरे का छज्जा गिरने की घटना के बाद बुधवार को विधायक राज सिन्हा एचइ स्कूल का जाएजा लेने पंहुचे. उनके साथ भवन प्रमण्डल विभाग के अभियंता सहित जिला शिक्षा पदाधिकारी माधूरी कुमारी भी उपस्थित हुई.

विधायक ने स्कूल के जर्जर भवन का आकलन करने के बाद यहां की स्थिति को दुर्भाग्यपूण बतलाया. विधायक ने कहा कि उनके विधायक बनने के उपरांत ही स्कूल भवन की मरम्मती के लिए स्टीमेट तैयार करवाया था और जिला शिक्षा समिति की बैठक में इसके काया कल्प का भी निर्णय लिया गया था. उन्होने कहा कि स्कूल का कायाकल्प उनकी प्राथमिकता में है. यहां पढ़ने वाले बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिलेगी.

Web Title : BALCONY AFTER FALLING BY MLA H E SCHOOL SUPERVISION