नेट्वर्किंग के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

धनबाद : नेटवर्किंग के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी दलजीत सिंह सैंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

दलजीत सिंह गांधी नगर पुराना बाजार के रहने वाले हैं, साथ ही एक निजी शिक्षण संस्थान में क्लर्क भी हैं. उनके खिलाफ गांधी नगर निवासी कुलवंत सिंह सालूजा ने धनबाद कोर्ट में शिकायत की थी.

आरोप ये है कि दलजीत सिंह अपने तीन-चार साथियों के साथ मिलकर लोगों को नेटवर्किंग के नाम पर ठगता है. ए-एक्शन मीडिया ट्यूब प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में रकम लगाने की बात कहते हुए मोटे मुनाफे का दावा किया जाता था.

शुरु में कुछ रकम दिया भी जाता है और बाद में सारा पैसा डकार लिया जाता है. कंपनी के दिल्ली निदेशक आशीष श्रीवास्तव, लखनऊ निदेशक सौरभ सिंह, दिल्ली निवासी भानू ढिंगरा को भी आरोपी बनाया गया है.जिनके खिलाफ पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Web Title : AN ARREST IN THE NAME OF NETWORKING SWINDLE