उर्दू में पीजी कर सकेंगे धनबाद, बोकारो, और गिरिडीह के छात्र छात्राएं

धनबाद : धनबाद, बोकारो और गिरिडीह के मुस्लिम समुदाय के छात्र-छात्रओं को अब स्नातक के बाद विकल्प नहीं तलाशना होगा. अब वे उर्दू में भी पीजी कर सकेंगे जिसकी शुरुआत शहर के पीके राय मेमोरियल कॉलेज से होगी.

विनोबा भावे विवि ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. विवि ने इन तीन जिलों के अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों में उर्दू में स्नातक की पढ़ाई कर रहे छात्रों का डेटा उपलब्ध कराने को कहा है.

मंगलवार को धनबाद स्थित विभावि के क्षेत्रीय कार्यालय में नोडल पदाधिकारी डॉ. इंद्रजीत, एसएसएलएनटी प्राचार्य डॉ. एसकेएल दास, उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ. नजमा कलीम, पीके राय कॉलेज के उर्दू प्राध्यापक डॉ. मौसूफ अहमद और आरएसपी कॉलेज झरिया के उर्दू शिक्षक डॉ. अब्दुल मतीन की बैठक हुई.

जिसमे निर्णय लिया गया कि पीके राय कॉलेज में पीजी उर्दू की पढ़ाई प्रारंभ कराने का प्रस्ताव विवि को भेजा जाएगा और पीजी उर्दू के कितने छात्र और उनके अभिभावक दाखिला संबंधी जानकारी लेने आते हैं इसकी जानकारी विवि को भेजी जाएगी.

Web Title : PG WILL URDU DHANBAD BOKARO AND GIRIDIH STUDENT