एनेस्थियोलॉजी का वार्षिक सम्मेलन आज से, जुटेंगे देशभर के विशेषज्ञ

इंडियनसोसायटी ऑफ एनेस्थियोलॉजिस्ट्स के एनुअल कॉन्फ्रेंस आईएसएजेएसी-2014 का आयोजन 7 से 9 नवंबर के बीच पीएमसीएच के आॅडिटोरियम में किया जाएगा.

इसमें देशभर के एनेस्थियोलॉजिस्ट आएंगे और इस क्षेत्र में हो रहे बदलावाें की जानकारी और अपने अनुभव एक-दूसरे से साझा करेंगे.

इंडियन सोसायटी ऑफ एनेस्थियोलॉजिस्ट्स (आईएसए) की धनबाद शाखा के ऑर्गनाइजिंग चेयरपर्सन और पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ के विश्वास ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है.

मौके पर सेक्रेट्री डॉ डीके सिंह, साइंटिफिक चेयरपर्सन डॉ सीडी राम, साइंटिफिक सेक्रेट्री डॉ यूएन वर्मा, कोषाध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद मौजूद थे.

डॉ विश्वास ने बताया कि काॅन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए देश भर के 327 डेलिगेट ने रजिस्ट्रेशन कराया है.वैसे 400 लोगों के आने की उम्मीद है.

यह जोनल स्तर का धनबाद में पहला काॅन्फ्रेंस होगा.

वर्ष 2004 में एनेस्थियोलॉजिस्ट का राज्यस्तरीय काॅन्फ्रेंस यहां हुआ था.

कॉन्फ्रेंस में आईएसए के नेशनल प्रेसिडेंट डॉ एसएससी चक्रराव और नेशनल सेक्रेट्री एम विमेश्वर भी शिरकत करेंगे.

मौके पर मौजूद डॉ डीके सिंह ने बताया कि कॉन्फ्रेंस के पहले दिन विशेषज्ञों का लेक्चर होगा.

दूसरे दिन कॉन्फ्रेंस का विधिवत उद्‌घाटन होगा.रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे.

आखिरी दिन पीजी की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी रिसर्च पेपर प्रस्तुत करेंगे.

दो श्रेष्ठ पेपर को राष्ट्रीय स्तर पर होनेवाले डॉ टीएन झा मेमोरियल अवार्ड के लिए नामांकित किया जाएगा.

अब तक 20 विद्यार्थियों ने रिसर्च पेपर प्रस्तुत करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.

Web Title : ANAESTHESIOLOGY ANNUAL CONFERENCE TODAY AT PMCH