कर्त्तव्यहीनता की आरोपी आंगनबाड़ी सेविका रूबी जोशी फिर बहाल

धनबाद : अनुशासनहीनता और कर्त्तव्यहीनता के आरोप में काम से हटाई गई आंगनबाड़ी सेविका रूबी जोशी को फिर से बहाल कर दी गई है. रूबी की अपील पर उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने कार्यमुक्त करने का आदेश निरस्त कर दिया है.

बाल विकास परियोजना धनबाद के तहत आंगनबाड़ी केंद्र, इंदिरा आवास कालोनी, धनसार-2 नई दिल्ली दक्षिणी की सेविका रूबी जोशी को उपायुक्त ने 21 अगस्त 16 को चयन मुक्त कर दिया था.

1 अगस्त 16 को सोशल मीडिया में एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था जिसमें बाल विकास परियोजना धनबाद का नाजिर संतोष कुमार, सेविका रूबी जोशी से बातचीत में नगर निगम के वार्ड-33 की पार्षद मेनका सिंह को गाली बक रहा था. उपायुक्त के आदेश पर तत्कालीन एडीएम विधि व्यवस्था पीएन मिश्र ने मामले की जांच की थी.

एडीएम की जांच रिपोर्ट के आधार पर उपायुक्त ने अनुशासनहीनता और कर्त्तव्यहीनता के आरोप में नाजिर संतोष कुमार को निलंबित कर दिया था. जबकि रूबी जोशी को चयन मुक्त कर दिया गया था.

सुनवाई न होने पर 23 नवंबर को धनबाद समाहरणालय में उपायुक्त के सामने ही रूबी ने जहर खाकर और हाथ का नस काटकर आत्महत्या का प्रयास किया था. करीब एक महीने तक अस्पातल में रहने के बाद स्वस्थ होकर लौटने पर रूबी ने अधिवक्ता के माध्यम से उपायुक्त के न्यायालय में अपील की थी.

Web Title : ANGANWADI WORKER ACCUSED OF KRTTWYHINTA RUBY JOSHI RESUMED