चैतुडीह प्रबंधक से मारपीट मामले में 40 ढुल्लू समर्थको पर मामला दर्ज

कतरास : चैतुडीह में रविवार की रात प्रबंधक पंकज कुमार पर हुए हमला के मामले में पुलिस ने विधायक ढुलू समर्थक आरोपी वशिष्ट चौहान, पप्पू चौहान व छोटू अंसारी समेत 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

इस मामले में पुलिस अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. प्रबंधक ने कहा है कि रविवार की शाम करीब साढ़े छह बजे डंप के पास कार्य कर रहे थे, इसी दौरान वशिष्ट चौहान, पप्पू व छोटू ने 40 से ज्यादा लोगों के साथ उनपर हमला बोल दिया.

मारपीट के जिसमें उनके सिर व बांयी आंख में गंभीर चोट आई. उन्होंने मारपीट के अलावा सरकारी कार्य में बाधा व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है.

वंही छताबाद की महिला रागीनी देवी की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्रबंधक पंकज के खिलाफ भी कांड अंकित किया है.

प्राथमिकी के अनुसार चैतुडीह माइंस के पास कतरास मालकेरा मेन रोड पर प्रबंधक से बिजली के संबंध में पूछताछ करने गई तो जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया और गाली-गलौज करने लगे. मना करने पर प्रबंधक व उनके साथ आए चार पांच लोगों ने उन्हें चप्पल से पीटा.

Web Title : CATUDIH MANAGER 40 DULLU SUPPORTERS ASSAULT CASE LODGED