चंद्रवंशी समाज का 14वां वार्षिक सम्मलेन संपन्न

निरसा : झारखण्ड प्रदेश चंद्रवंशी समाज का 14वां वार्षिक सम्मलेन पांड्रा में संपन्न हुआ. कार्यक्रम की शुरुवात ज़रासंघ के चित्र पर माल्यार्पण के साथ शुरू हुआ.

सम्मलेन में राजनैतिक, आर्थिक, सामाजिक व शैक्षणिक कई प्रस्ताव पर विचार कर उसे पारित किया गया.

सम्मलेन को संबोधित करते हुए समाज के प्रदेश अध्यक्ष ए.पी. रवानी ने कहा की झारखण्ड प्रदेश में एक करोड़ चंद्रवंशी समाज की आबादी है.

उन्हें संगठित करने की जरुरत है. राज्य में हमारी जनसंख्या कुर्मी के बराबर होने के बावजूद हमलोग राजनैतिक व शैक्षणिक रूप से काफी पीछे है.

इसका मूल कारण हमारे समाज में राजनैतिक जागरूकता की कमी है.

हमें राजनैतिक व शैक्षणिक व सामाजिक रूप से सुदृढ़ होने की आवश्यकता है.

सम्मलेन को कमल रवानी, बी. के. सिंह, बलराम रवानी, उमा देवी, मानिक रवानी, चपला देवी, दिलीप रवानी इत्यादि ने भी संबोधित किया.

Web Title : ANNUAL MEET OF CHANDRAVANSHI SAMAJ AT NIRSA