अखिल भारतीय ब्राम्हण समाज धूमधाम से मनायेगा महर्षि परशुराम जयंती

निरसा : अखिल भारतीय ब्राम्हण समाज की बैठक निरसा स्थित राधागोबिंद मंदिर में जिला अध्यक्ष श्रीराम पाण्डेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

बैठक में 21 अप्रैल को परशुराम की जयंती धूमधाम से मानाने का निर्णय लिया गया.

बैठक में बक्ताओ ने कहा की महर्षि परशुराम शस्त्र व शास्त्र दोनों विधा में पारंगत थे.

हमें उनके बताये मार्ग पर चलकर सभी ब्राम्हणों को ज्ञान के वैभव से अलंकृत होने की जरुरत है.

वही कहा गया की,अभावग्रस्त ब्राम्हण बच्चो को यज्ञोपवनित संस्कार,लडकियों को शिक्षा व समाज में व्याप्त कुसंस्कारो को छोड़ कर आगे बढ़ना होगा. ब्राम्हण शक्ति का केंद्र होता था.

हमें अपने को पहचानने की जरुरत है.

बैठक में मन्नू तिवारी, सोमनाथ त्रिपाठी, बलरा दुबे, विश्वजीत पाण्डेय, सुबल तिवारी, बिधन तिवारी, जनार्दन मिश्रा, आशुतोष शर्मा, बी. एन. चक्रबर्ती, हजारीलाल शर्मा सहित अन्यो ने भी अपने विचार रहे.

Web Title : AKHILYE BHARTIJYE BRAHAMAN SAMAJ WILL CELEBRATE MAHARISHI PARSHURAM JAYANTI