अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज ने कराया सामूहिक यज्ञोपवित

धनबाद : बिराजपुर शिव मंदिर परिसर में बुधवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज, धनबाद जिला की ओर से ब्राह्मण बच्चों का सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार कराया गया.

यज्ञोपवित संस्कार कार्यक्रम में धनबाद, गिरिडीह एवं पुरुलिया जिले के कुल 16 बच्चे शामिल हुए.

आचार्य मोहन पांडेय, तिलकधारी पांडेय एवं गौरचंद्र पांडेय ने पूरे विधि-विधान के साथ हवन-पूजन कर बच्चों को नए वस्त्र पहनाकर गायत्री मंत्र एवं गुरु मंत्र की शिक्षा दी.

जनेउ की महत्ता को बताते हुए उन्हें जनेउ धारण कराया.

यज्ञोपवित होने के पूर्व सभी बच्चों का मुंडन कराया गया.

इस दौरान महिलाओं ने लोक गीत गाकर बच्चों के पूरे शरीर में हल्दी का लेप लगाकर स्नान कराया.

इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष श्रीराम पांडेय ने कहा कि सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार कराने का उद्देश्य समाज को एकजुट करना है.

इस तरह के आयोजन से कम खर्च एवं समय की बचत होती है.

समाज की ओर से विभिन्न जगहों में इस तरह के आयोजन करने का कार्यक्रम है.

मौके पर भागवत पांडेय, दीपक पांडेय, संजय पांडेय, डीके भटाचार्या, श्रीनाथ तिवारी, सुरेश तिवारी, हरि बल्लभ झा, डॉ. श्याम बिहारी पांडेय, नागेंद्र दूबे, लालबाबू पांडेय, भीखन पांडेय, दामोदर पांडेय, यमुना पांडेय, पंचानन ठाकुर, लक्ष्मी ठाकुर, बबलू ठाकुर, राजा, ओमकार समेत दर्जनों महिला-पुरुष मौजूद थे.

Web Title : AKHILYE BHARTIJYE BRAHAMAN SAMAJ ORGANISED YAGOPAVIT AT