जागरण में झूमे श्रद्धालु

राजगंज : राजगंज के धावाचिता पंचायत स्थित दलदली में शिव प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा एव लघु रूद्र महायज्ञ की शुरुवात बुधवार को कलश यात्रा के साथ हुई.

जिसके बाद बुधवार की रात जागरण का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्र के सभी ग्रामीण शामिल हुए.

जागरण की प्रस्तुति जय हो म्यूजिकल ग्रुप सह माँ तारा जागरण के सुदेश सिंह व रानी ने दी.

कार्यक्रम की शुरुवात गणेश बन्दना के साथ की गई जिसके बाद माँ शेरा वाली व माता का बुलावा इत्यादि गीतों की प्रस्तुति देकर कलाकारों ने श्रधालुओ को झूमने पर मजबूर कर दिया.

कार्यक्रम को सफल बनाने में जीतेन्द्र नाथ चैधरी, शिवपूजन शर्मा, प्रवीण चैधरी, भरत रजवार, व्यास चैधरी, लाल रजवार, दुर्गा प्रसाद दसौंधी, मोहन लाल महतो, इन्द्र रजवार, तपन, विश्वनाथ, घनश्याम, अर्जुन, अल्कु, बासु रजवार सहित सेकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे.  

Web Title : BHAGWATI JAGRAN AT RAJGANJ

Post Tags:

Jagran Rajganj