झरिया में किया जायेगा माँ भगवती जागरण का आयोजन

झरियाः झरिया शहर की हृदयस्थली धर्मशाला रोड मे मंगलवार की शाम मा भगवती की अराधना सह भगवती जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम मे भारत विख्यात भोजपुरी गायिका देवी अपने भजनो की श्रृंखला  प्रस्तुत करेंगी.

इस धार्मिक कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए धर्मशाला रोड मे भव्य पंडाल बनाया गया है. दस हजार से अधिक लोगो के इस कार्यक्रम मे शामिल लेने की उम्मीद हैं. धनबाद नगर निगम के मेयर चंद्रषेखर अग्रवाल एवं झरिया विधायक संजीव सिंह भी माता के दरबार मे हाजिरी लगाएंगे.

इस भगवती जागरण को संपन्न कराने के लिए स्थानीय लोगो में संदीप झुनझुनवाला, शरद दारूका, बी झा, संतोश साव, भगवान दास, जलधर मंडल के अलावा युवा रवि कुमार, रिंकु मोदी, बंटी कुमार, छोटु सिंह, मुकेश साव, कृष्णा साव, विदेश साव, अनम सिंह शंभू सिंह, धर्मेन्द्र,विक्की साव, जितु साव, विजय संघई एवं मंजीत चौहान  ने आजाद युवक एकता समिति नामक संस्था गठित की हैं.

संस्था के सदस्यो ने बताया कि भगवती जागरण कार्यक्रम रात भर माता की महिमा की प्रस्तुति गायन के माध्यम से गायिका देवी करेगी. इतना ही नही भंडारा की भी व्यवस्था हैं. जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता का प्रसाद ग्रहण करेंगे.

Web Title : BHAGWATI JAGRAN WILL ORGANIZED IN JHARIA