भगवती जागरण का आयोजन

भूली : आजाद नगर काली पुजा समिती के द्वारा काली पूजा के मौके पर जगरनाथपूरम द्वारा भगवती जागरण का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप मे जगदम्बा फ्लावर मील के चेयरमैन कृषण मुरारी चौधरी, विशिष्ट अतिथि के रुप मे हाई कोर्ट के अधिवक्ता आरएस तिवारी एवं मोनू कुमार पांडे मौजूद थें.

इस अवसर पर समिति द्वारा अतिथियों को मां की चूनरी भेंट कर सम्मानित किया गया. जागरण की शुरुआत गणेष वंदना से हुई इसके बाद पप्पु बागडिया की टीम के महिला व पुरुश गायको ने मां की एक से एक भक्ति गीत की प्रस्तुति दी जिसे सुन श्रद्धालु रात भर झुमते और गाते रहे.

रात में कई प्रकार की झांकीया भी लिकली गई. जागरण के आयोजन मे जगरनाथपूरम के मुकेश लाल यादव, जीतेंद्र कुमार ,मानस रजन पाल, श्रीराम यादव, पंकज सिंह, मनोज सिन्हा, धनजी यादव, श्याम शर्मा, जयप्रकाश यादव, पंकज रजक, शैलेन्द्र, दिपू, गणेश, बिक्की, अनील, बंटी, सुरज, पवन आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.

Web Title : BHAGWATI JAGRAN HELD AT BHULI