लोदना बरारी कोलियरी में राजभाषा कार्यशाला का आयोजन

जोरापोखर(झरिया). बीसीसीएल लोदना क्षेत्र के बरारी कोलियरी मे सोमवार को राज भाशा कार्यशाला का आयोजन किया गया. उदघाटन महाप्रबंधक खनन ब्रह्मानंद सिंह ने किया. श्री सिंह ने महान कवि राम नारायण त्रिपाठी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया.

कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय प्रबंधक दिलीप कुमार भगत एवं नागेन्द्र कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन विश्वनाथ धीवर ने किया. कार्यशाला मे परियोजना पदाधिकारी एन राय, अभिशेक बनर्जी के अलावा प्रशिक्षण कराने हेतु मुख्यालय से आए हिन्दी अधिकारी उदय सिंह एवं श्याम नारायण सिंह ने अपने विचार रखे.

उन्होंने कर्मियो को हिन्दी मे काम करने संबंधी सुझाव दिया. मौके पर उत्पल कुमार माझी, प्रमोद कुमार, तारकेश्वर रजक, उमा शंकर शाही, सच्चिदानंद सिंह शम्भू दुबे, राम वृक्ष पासवान, सुभाश माली, संजय सिंह, शैलेन्द्र सिंह, लक्ष्मी पासवान, राम लखन यादव, राम चंद्र तिवारी, धनंजय सिंह, केपी विश्वकर्मा, राकेश साव एवं योगेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे.

Web Title : RAJBHASHA WORKSHOP ORGANIZED IN BARARI COLLIERY