हिन्दी राजभाशा कार्यशाला का आयोजन

चासनाला(झरिया)ः सेल चासनाला के सभागार में शुक्रवार को हिन्दी राजभाशा कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन सेल चासनाला के महाप्रबंधक एनएस प्रसाद ने किया. उन्होने कहा कि हिन्दी हमारी राष्ट्रभाषा  है. इसका अधिकाधिक प्रयोग करने की जरुरत है.

उन्होने कार्यक्रम में मौजूद सभी अधिकारियों व कर्मियों को हिन्दी भाषा में काम करने की सलाह दी.  

मौके पर एजीएम पीके सिंह, डीजीएम एसआर बनर्जी, ए वाडेकर, अमित कुमार, अजय कुमार, केएम तिवारी, वशिश्ठ सिंह, एके बनर्जी आदि थे.

Web Title : HINDI RAJBHASHA WORKSHOP HELD