स्वर्गीय किशुन पहलवान की 6ठी पुण्य तिथि मनी

झरियाः स्वर्गीय किशुन पहलवान की 6ठी पुण्य तिथि झरिया स्थित महराणा प्रताप दल व्यायाम मन्दिर में श्रद्धापूर्वक शुक्रवार को मनायी गयी. इस अवसर पर व्यायाम शाला के उस्ताद गोविंद साहु एवं बड़ी संख्या में गणमान्य लोगो ने उनके प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया.  

वक्ताओं ने कहा कि झरिया कोयलांचल में शारीरिक सैश्ठव प्रदर्शन को पहचान दिलाने में स्व. किशुन पहलवान की महत्वपूर्ण भूमिका रही. संयुक्त बिहार के दौरान दक्षिण बिहार क्षेत्र में किशुन पहलवान की विषेश पहचान थी.

वक्ताओं ने उनकी जीवनी पर प्रकाशु डालते हुए कहा कि पहलवान जी ने युवाओं को सबल बनाने के लिए व्यायामक रने पर बल दिया.  

मौके पर सीटू के राश्ट्रीय उपाध्यक्ष एसके बक्षी, हरिशु जोशि, सुजीत मिश्रा, जगदीशु साव( जगा पहलवान), वार्ड पार्शद सुमन अग्रवाल, पूर्व पार्शद कृश्णा अग्रवाल, पार्शद पप्पू साव, मनोज साहु, अशोक साहु, रिंकी साहु, ओम प्रकाशु अग्रवाल, दुर्गा साव, भगत सिंह, सुरेन्द साव, शिवनाथ पहलवान आदि ने भी उनकी तस्वीर पर माल्यापर्ण कर उन्हे याद किया.

Web Title : ANNIVERSARY OF LATE. KISHUN PAHALWAN CEELBRATED