जनता मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने दी नीरज सिंह को श्रद्धांजलि

सुदामडीह(झरिया): जनता मजदूर संघ (बच्चा गुट) के कार्यकर्ताओं ने पूर्व डिप्टी मेयर स्व. नीरज सिंह की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. स्व. नीरज सिंह की तस्वीर पर माल्यापर्ण कर श्रद्धा के समन अर्पित करते हुए दो मीनट का मौन रखा गया.

वक्ताओं ने पूर्व उप मेयर सह कांग्रेसी नेता नीरज सिंह की हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराने की मांग की.  कहा कि जांच से पर्दो के पिछे छिपे सफेद पोश बे-नकाब हो जायेगें.  

मौके पर दिलीप सिंह, पप्पु सिंह, स्वामीनाथ पाल, धर्मेन्द्र कुमार, नवीन सिन्हा, राकेश बनर्जी, सपन राजहंस, राकेशु श्रीवास्तव, भरत प्रसाद, संटु राय आदि मौजूद थे.

Web Title : JANTA MAZDOOR SANGH ACTIVISTS PAID TRIBUTE TO NEERAJ SINGH