टुंडी में हाथियों ने एक को कुचला

धनबाद : टुंडी के डोंगापानी गांव में देर रात 17 हाथियों के झुंड ने हमला बोल दिया. इस दौरान घर में गहरी नींद में सोए तिलयबेड़ा गांव निवासी जागेश्वर बास्की (45 वर्ष) को कुचल कर मार डाला. इसके अलावे गांव के मोहन बेसरा, सरजू बेसरा और सुरेन्द्र बास्की के घरों को तोड़ डाला. घटना के आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है.

तिलयबेड़ा गांव निवासी जागेश्वर बास्की के दो बैल शनिवार को पहाड़ से चर कर नीचे नहीं उतरे. बैलों को खोजने देर शाम जागेश्वर पहाड़ पार कर डोंगापानी गांव पहुंचा. रात हो जाने के वह सूरज बेसरा के मिट्टी के घर में ठहर गया. देर शाम के बाद हाथियों का झुंड पास तालाब पर चिंघाड़-चिंघाड़ कर क्रीड़ा कर रहा था.

प्रत्यक्षदर्शिर्यों के अनुसार रात्रि के करीब ग्यारह-बारह बजे के आसपास हाथियों के झुंड ने गांव में एकाएक हमला बोल दिया. हाथियों ने सूरज बेसरा के घर की दीवार तोड़ डाली. हाथियों के झुंड में शामिल एक नवजात सहित दो बच्चों ने धान की बोरियों को एक-एक कर निकाल कर फेंकने लगे. फिर जागेश्वर बास्की को घसीट कर हाथियों के बच्चों ने मार डाला.

Web Title : ELEPHANTS KILLED A VILLAGER IN TUNDI