टुंडी विधायक के पास फरियाद लेके पंहुचा युवक

राजगंज : मंगलवार को राजगंज स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में विधायक मद से निर्मित डीप बोरिंग का उद्घाटन करने पहुंचे टुंडी विधायक राजकिशोर महतो के पास एक युवक अपनी फरियाद लेकर पहुंचा.

उसने फरियाद करते हुए बताया की उसके पिता दिलीप मोदक की मौत 6 सितंबर 2015 को एक सड़क दुर्घटना में हो गई थी. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था. अंचलाधिकारी बाघमारा राजेन्द्र प्रसाद व थानेदार की पहल से सड़क जाम हटाई गई थी. तत्कालीन अंचलाधिकारी ने परिवार के लिए इंदिरा आवास सहित कई वायदे किए थे. जो आज तक पूरा ना हो सका.

फरियाद सुनने के बाद विधायक ने जल्द से जल्द उसे इंदिरा आवास व अन्य सुविधाएं दिलाने का भरोसा दिया है

Web Title : TUNDI MLA APPROACHED BY THE PROSECUTION