टुंडी विधायक ने किया पुस्तकालय का उद्घाटन

राजगंज : धावचीता पंचायत कार्यालय में रविवार को विद्याराज विकास मिशन नामक संस्था द्वारा स्थापित पुस्तकालय का उद्घाटन टुंडी विधायक तथा मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित राजकिशोर महतो ने फीता काट कर किया. इस अवसर पर संस्था के लोगों ने इसकी आवश्यकताओं के विस्तार पर चर्चा की. वही अन्य वक्ताओं में शंकर किशोर महतो, हीरालाल महतो, शिव पूजन शर्मा, मुखिया मनसा राम मुर्मू ने भी इस पुस्तकालय की आवश्यकता पर प्रकाश डाला. साथ ही साथ पुस्तकालय निर्माण की सराहना की.

अंत में विधायक राजकिशोर महतो ने संस्था के प्रयासों की सराहना की. और इस कार्य के लिए अपने विधायक मद से हर संभव मदद देने का वादा किया. उन्होंने अपने पिता बिनोद बिहारी महतो द्वारा शुरू की गयी शिक्षा के प्रति समर्पण को आगे ले जाने का संकल्प दोहराया. उन्होंने टुंडी
जैसे गरीब और कम शिक्षित क्षेत्र में इसे जगाने के लिए हर संभव प्रयास करने का वादा किया. साथ ही राजगंज को प्रखंड बनाने के लिए किये गए प्रयासों की चर्चा की और कहा कि जल्द राजगंज को प्रखंड बनाया जायेगा.

 

 

Web Title : TUNDI MLA INAUGURATED LIBRARY AT RAJGANJ