योग शिविर में मिडियाकर्मियों ने सिखा सुदर्शन क्रिया

धनबाद : विश्व शांति दूत के नाम से प्रख्यात श्री श्री रविशंकर की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग की ब्युरो कम्यूनिकेशन (झारखण्ड) द्वारा धनबाद गाँधी सेवा सदन में मीडियाकर्मियों के लिए चार दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया है, जो दुसरे दिन भी जारी रहा. जिसमे आर्ट ऑफ लिविंग के वरीय प्रशिक्षक मुकुल ठक्कर ने मीडियाकर्मियों को तनाव से मुक्त रहने के लिए कई आसनों के अलावा एक विशेष विधि ´सुदर्शन क्रिया´ का ज्ञान दिया.


उपस्थित मिडियाकर्मियों के बिच सुदर्शन क्रिया योग का अभ्यास कराया गया. कोर्स के दुसरे दिन झारखण्ड मीडिया प्रभारी अजय मुखर्जी,सोनाली सिंह, नवल कुमार सिंह, ज्योति राय, मोहन गोप, चन्दन पाल, भूपेंदर श्रीवास्तव, विजय मिश्रा , सहित बड़ी संख्या में प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया कर्मी उपस्थित थे.

Web Title : JOURNALISTS LEARN SUDARSAHAN KRIYA IN YOGA CAMP