धनबाद बिरसा मुंडा पार्क में ले सकेंगे लेजर फाउंटेन का मजा

धनबाद : धनबाद बिरसा मुंडा पार्क आने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. अबतक पार्क में लगे झूले टॉय ट्रेन बागवानी का लुप्त उठाते आ रहे लोगो को लेजर फाउन्टेन का भी आनंद लेने का अवसर मिलेगा. नगर निगम ने इसके लिए प्रीमियर वर्ल्ड टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के साथ एमओयू साइन किया है.

नगर निगम में हुए इस करार के मौके पर कंपनी प्रबंधक अपूरब कुमार मंडल नगर आयुक्त मनोज कुमार , अपर नगर आयुक्त प्रदीप प्रसाद उपस्थित हुए.

नगर आयुक्त ने बताया कि कंपनी अगले छह माह में निर्माण कार्य पूरा करेगी. लेजर फाउंटेन की खर्च की राशि 4 करोड़ है. उन्होंने बताया बिरसा मुंडा पार्क में इसके निर्माण के लिए जिला प्रशासन से एनओसी मिल चुकी है.

आगे बताया कि इस करार में लेजर फाउन्टेन के मेंटेनेंस का जिम्मा भी कंपनी ने लिया है. 5 साल तक सभी तरह के मेंटेनेंस वर्क पर कंपनी काम करेगी.

कंपनी प्रबंधक ने बताया कि धनबाद के लिए यह अनोखा होगा. इससे पूर्व कोलकाता जमशेदपुर आदि जगहों पर भी लेजर फोंटेन स्थापित किया है आज वहा के लोग लाइटिंग युक्त झरने का खूब लुफ्त उठा रहे है.

Web Title : FUNCTION OF LASER FOUNTAIN IN DHANBAD BIRSA MUNDA PARK