हड़ताली पारा शिक्षकों को सेवा से हटाने का आदेश

धनबाद : सर्वशिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक मुकेश कुमार ने धनबाद जिले में हड़ताल करनेवाले पारा शिक्षकों को सेवामुक्त करने का आदेश दिया है. उन्होंने डीसी को निर्देश दिया कि समीक्षा कर हड़ताली पारा शिक्षकों की सूची बनाएं और बिना किसी नोटिस के उन्हें हटा दें. निदेशक के मुताबिक, पारा शिक्षकों को 25 अक्टूबर तक विद्यालय में योगदान देने को कहा गया था, पर वे अब भी नहीं लौटे हैं.

 

Web Title : ORDER OF REMOVAL FROM SERVICE OF PARA STRIKING TEACHERS