राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ की हुई बैठक

धनबाद : धनबाद के गोधर स्थित कुर्मीडीह मध्य विधालय में आज राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ की बैठक हुई. जिसमे राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के महामंत्री ए. के. झा और अध्यक्ष मन्नान मल्लिक भी उपस्थित थे. जिसमे की सभी कोलियरी के अधिकारी भी मौजूद थे. इस मौके पर महामंत्री ने कहा की मजदूरो को इतिहासिक बोनस मिला है.

जिससे की सभी मजदूरो में हर्ष और उल्लास देखा जा रहा है. वही राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के संयुक्त महामंत्री मिथिलेश सिंह ने कहा की बीसीसीएल अपनी सभी ओपन कास्ट एरिया को बंद करने और सभी जगह आऊट शोर्सिंग खोलने का काम कर रहा है जिससे की बीसीसीएल कर्मियों को काफी नुकसान होता है.

Web Title : MEETING HELD OF RASHTRIYA COALIYARI MAJDUR SANGH