डीआरएम आवास के निकट फुटपाथ दुकानदारों ने किया जमकर हंगामा

धनबाद : धनबाद के डीआरएम आवास के समीप रेलवे द्वारा चल रही दीवार की बाउंड्री के कार्य को आज फुटपाथ दुकानदारों ने रोक दिया. बाउंड्री कार्य को रोककर फुटपाथ दुकानदारों ने रेलवे के विरोध में जमकर हंगामा किया. फुटपाथ दुकानदारों के मुताबिक फुटपाथ दुकानदारों को वैकल्पिक व्यवस्था करने  बाद ही दुकानो को को हटाया जाएगा.  पिछले दस दिनों पहले मेयर,  रेलवे प्रशासन, और फुटपाथ दुकानदारों के बीच वार्ता में निर्णय लिया गया था. लेकिन इसके बावजूद रेलवे प्रशासन मनमाना रवैय्या अपना रहा है.

Web Title : HUGE FURORE BY SIDEWALK SHOPPERS