संघर्षशील परिवर्तन समिति ने किया पौधा वितरण

धनबाद : समाजिक संस्था संघर्षशील परिवर्तन समिति के बैनर तले सदस्यों ने पर्यावरण को हरा भरा रखने के उद्धेश्य से राहगिरों के बीच निःशुल्क पौधा वितरण किया गया. समिति के द्धारा राहगिरों के बीच करीब 160 फलो वाले पौधे का वितरण किया.

समिति के अध्यक्ष कल्याण कुमार घोषाल ने बताया कि आज जिस तरह से पर्यावरण कई कारणों से दुषित हो रहा है. अनावश्यक गलेसियर पिघल कर पृथवी को नुकसान पहुंच रही है. ऐसे में पेड़ लगाना बेहद जरूरी हो गया है आज हर किसी को पेड़ लगाने चाहिए.

समिति इसी प्रयास में निरंतर अपना कदम बढ़ा रही है. निःशुल्क पेड़ लेने वाली महिला ने कहा कि हर किसी को कम से कम एक पेड़ अवश्य ही लगाना चाहिए प्रदुषण का खतरा लगातार बढ़ रहा है उस खतरे से निपटने के लिए पेड़ लगाना अति आवश्यक है.

 

Web Title : SHANGARSHSHIL PARIWARTAN SAMITI DISTRIBUTED SMALL PLANTS