नन-बैंकिंग के अफसरों की होगी गिरफ्तारी

धनबाद : शुक्रवार को विधानसभा की याचिका समिति के समक्ष धनबाद एसपी हेमंत टोप्पो हाजिर हुए और बेसिल इंटरनेशनल समेत अन्य नन-बैंकिंग कंपनियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने का भरोसा दिया. एसपी ने समिति को बताया कि बेसिल के प्रबंधक जेल में हैं. निदेशकों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट एक-दो दिनों में लेकर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.

समिति के समक्ष डीजीपी राजीव कुमार, बोकारो आईजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह और आईजी ट्रेनिंग शीतल उरांव और धनबाद डीडीसी सीके मंडल के अलावा सांस्थिक वित्त एवं कार्यान्वयन विभाग के संयुक्त सचिव भी हाजिर हुए. बेसिल के निवेशकों और अभिकर्ताओं ने निरसा विधायक अरुप चटर्जी के जरिए समिति के समक्ष पिटीशन दाखिल की थी.

अरुप भी समिति के समक्ष उपस्थित थे.समिति ने इस मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख 8 अक्टूबर तय की है. निरसा विधायक अरुप चटर्जी ने 4 अगस्त को विधानसभा में तारांकित प्रश्न संख्या 50 के तहत भाग चुकीं नन बैंकिंग कंपनियों के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की थी.105 कंपनियों के खिलाफ सीबीआई जांच की अधिसूचना इसी सप्ताह जारी की जा सकती है. संबंधित फाइल सांस्थिक वित्त एवं कार्यान्वयन विभाग के पास पहुंच गई है.

 

Web Title : OFFICERS WOULD ARREST OF NON BANKING