धनबाद : दुर्गापूजा के मद्देनजर जिले की विभिन्न पूजा समितियों को अग्निशमन विभाग की ओर गाइडलाइन जारी की गई है. इसमें कहा गया है कि दुर्गापूजा में पंडाल में फायर सेफ्टी का पूरा इंतजाम रखें. सीजफायर बालू समेत पानी रखें. पंडाल गेट ऊंचा बनाएं, ताकि आग लगने पर दमकल गाड़ी पंडाल तक पहुंच सके. सिंथेटिक कपड़ा का प्रयोग करें.
गुफानुमा गेट बनाएं. वायरिंग की टैपिंग जरूर करें. हर पंडाल में प्रवेश निकास द्वार अलग-अलग बनाएं. प्रवेश द्वार पंडाल के पास एसपी, थाना अग्निशमन का नंबर लिखें. जिले में लगभग चार सौ पूजा पंडाल हैं, जहां दुर्गापूजा मनाई जाती है. लाइसेंसी पूजा समितियों की ओर से एनओसी लेने की प्रक्रिया चल रही है. अधिकतर पूजा पंडालों में 50 फीसदी काम ही पूरा हुआ है. जिला अग्निशमन पदाधिकारी बंधु उरांव षष्ठी को पंडालों का निरीक्षण करेंगे.