रेलकर्मियों को मिलेगा 8975 रुपए बोनस

धनबाद : शनिवार से भारतीय रेल मंडल में कार्यरत 13 लाख रेलकर्मियों को बोनस मिलना शुरू हो जाएगा. वित्त मंत्रालय रेलवे की ओर से शुक्रवार को मीटिंग होने के बाद बोनस देने का आदेश जारी कर दिया गया. रेलवे बोर्ड दिल्ली ने देश के सभी डीआरएम कार्यालय को बोनस देने के लिए आदेश जारी कर दिया है. शनिवार को कार्यालय खुला रहेगा और बोनस देने के लिए कागजी कार्रवाई होगी.

 

तीनदिनों में मिल जाएगा भुगतान

डीआरएम बीबी सिंह ने कहा कि रेलवे बोर्ड ने देर शाम धनबाद मंडल मुख्यालय को रेलकर्मियों को 8975 रुपए बोनस देने के संबंध में एक पत्र भेजा है. देर शाम बोनस देने की घोषणा रेल मंत्रालय ने कर दी है. इस संबंध एक पत्र मंडल मुख्यालय भेजा गया है. पूजा से पहले अर्थात दो से तीन दिनों में रेलकर्मियों के बीच बोनस का वितरण कर दिया जाएगा.

Web Title : RAILWAY EMPLOYEES WILL RECEIVE A BONUS OF RS 8975