शक्ति मंदिर में उमड़ने लगी श्रद्धालुओं की भीड़

धनबाद : शक्ति की भक्ति का रंग धीरे-धीरे दिखने लगा है. घरों और मंदिरों में मां की आराधना शुरू हो गई है. नवरात्र के दूसरे दिन शुक्रवार को भक्तों ने मां के दूसरे रूप ब्रह्मचारिणी की पूजा की. नवरात्र को लेकर शक्ति मंदिर में भी विशेष तैयारी की गई है. तिथि और दिन के हिसाब से मां के दरबार को सजाया जा रहा है.

उसी अनुसार मां को वस्त्र भी पहनाया जा रहा है. मंदिर के महाप्रबंधक चन्द्र शेखर शास्त्री ने शुक्रवार को बताया कि आज नवरात्रि का दूसरा दिन था. आज मां को लाल बॉर्डर वाली क्रीम कलर की साड़ी पहनाया गया था. आज मां का दरबार भी लाल रंग के फूल से सजाया गया है. उन्होंने बताया कि शनिवार को मां की पूजा नीले कपड़े में की गयी. और दरबार भी इसी रंग के फूल से सजाया जाएगा. रविवार को मां का वस्त्र लाल होगा और दरबार भी लाल फूल से सजाया जाएगा.

सोमवार को मां का श्रृंगार सफेद क्रीम कलर की साड़ी से किया जाएगा. इसी रंग के फूलों से मां का दरबार सजाया जाएगा. इसी तरह मंगल और बुध को भी मां का श्रृंगार अलग- अलग रंग की साड़ी और फूलों से किया जाएगा. महाअष्टमी और महानवमी को मां का वस्त्र और दरबार लाल रंग की फूलों से सजा होगा. उन्होंने बताया कि नवरात्र में मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए फलाहार प्रसाद की व्यवस्था की गई है. मंदिर को इस मौके पर आकर्षण ढंग से सजाया गया है. 

 

Web Title : CROWD OF DEVOTEES UPWELLING IN SHAKTI MANDIR