23 मार्च को माँ मथुरासिनी की पूजा

झरियाः माहुरी वैश्य मंडल के तत्वाधान मे 23 मार्च  को श्याम प्रभु भवन मे माँ मथुरासिनी की पूजा की जाएगी. यह जानकारी सोमवार को माहुरी वैष्य मंडल के सदस्यो ने पत्रकार वार्ता मे दी.

बताया गया कि इस पूजा मे समाज के लोग बड़ी संख्या मे शामिल होंगे. पूजन अर्चना के बाद समाज मे व्याप्त दहेज प्रथा एवं कुरितियो को मिटाने के लिए संकल्प लिया जाएगा.

साथ ही बेट बचाव बेटी पढ़ाव अभियान को समर्थन दिया जाएगा. प्रेस वार्ता मे विनोद गुप्ता निर्मल सेठ महेन्द्र गुप्ता सुरेन्द्र गुप्ता आषीश भदानी बबलु गुप्ता चन्दन भदानी आदि मौजूद थे.

Web Title : ON MARCH 23 THE WORSHIP OF MOTHER MATHURASINI