नक्सल विरोधी ऑपरेशन तेज़ करेंगे : डीजीपी

धनबाद : पुलिस लाइन कैम्पस में कैंटीन का उद्द्घाटन करने पहुंचे झारखंड के डीजीपी राजीव कुमार ने कहा कि नक्सली क्षेत्रों में पुलिस द्वारा चलाये जा रहे लगातार ऑपरेशन से अपराध क्षेत्रों में कमी आई है. नक्सल मुक्त राज्य बनाने के लिए ऑपरेशन को और तेज़ किया जायेगा.

वही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बताया कि लोकसभा चुनाव में अच्छे प्रतिशत में मतदान हुआ था इस बार भी कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. निष्पक्ष मदन के लिए हमारे जवान प्रतिबद्ध है. झारखण्ड सरकार में पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव मामले में सीआईडी को जांच की जिम्मेवारी सौपी जा रही है.

बताते चले की मामले के खुलासे के कई हफ्ते बाद योगेन्द्र को सरकार से बाहर कर दिया गया था. लेकिन इसके बावजूद पुलिस हरकत में नहीं आई जब योगेन्द्र दिल्ली चले गए तो पीछे से पुलिस पहुंची. लेकिन गिरफ़्तारी तो दूर अब पुलिस के पास पूर्व मंत्री जी की कोई सुचना तक नहीं है.

 

 

डीजीपी ने किया कैंटीन का उद्घाटन

डीजीपी राजीव कुमार ने पुलिस लाइन कैंटीन का उद्द्घाटन किया इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस के जवान भी सेना के जवानो की तरह ही अपनी जान जोखिम में डाल कर चुनौतियों का सामना करते है ऐसे में उन्हें भी सेना के जवानों की तरह छूट का लाभ लेने का हक़ है.

इसी उद्देश्य से आज पुलिस लाइन परिसर कैंटीन का शुभारम्भ किया जा रहा है. कैंटीन से धनबाद पुलिस के जवान बाजार भाव से 25-30 प्रतिशत की छूट पर सामान खरीद सकते है. साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार से बात चल रही है. यदि सरकार वैट की छुट देने को राजी हो जाती है तो जवानों को सामान खरीदने पर बाजार भाव से 35 प्रतिशत की छूट मिलेगी.

इस दौरान डीजीपी ने पुरे कैंटीन का निरीक्षण किया. डीजीपी ने मौके पर बताया कि जवानो को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए स्वास्थय कार्ड बनवाने पर विचार किया जा रहा है. जल्द ही जवानो को स्वाथ्य लाभ के लिए स्वास्थ्य कार्ड की सुविधा प्रदान की जाएगी.

जिससे की बीमार पड़ने की सूरत में जवान जल्द इलाज़ का लाभ मिल सके. इस मौके पर आईजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह, डीसी प्रशांत कुमार, डीआईजी देव बिहारी शर्मा, धनबाद एसपी हेमंत टोप्पो, गिरिडीह एसपी क्रांति कुमार, रेल एसपी मनोज चौथे सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Web Title : ANTI NAXAL OPERATION WILL FAST