स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय अभियान के तहत चलाया गया स्वच्छता अभियान

धनबाद : देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय अभियान के तहत धनबाद के बाल बाड़ी स्कूल से इस स्वच्छता अभियान की शुरूवात जिला प्रशासन की ओर से की गई. इस अभियान में न केवल स्कूली बच्चे बल्कि प्रशासनिक अधिकारी भी झाड़ू लेकर मैदान में उतर पड़े.

एवं यहां वहां बिखरे पड़े गंदगी को साफ किया. इस अभियान की शुरूवात उदघाटनसमारोह से हूई द्धीप प्रज्वलन कर समारोह प्रारम्भ किया गया. इस बाबत वक्ताओं ने उपस्थित स्कूली बच्चों को स्कूल के साथ -साथ घर गली मुहल्ले एवं खुद को साफ सुथरा रखने के लिए प्रेरित किया.

इस अभियान की शुरूवात आज से हूई. जो अगले 31 अक्टुबर तक चलेगी. मौके पर डीडीसी, जिला शिक्षा अधिक्षक के अलावे स्कुल के शिक्षक गण उपस्थित रहे.

Web Title : PLAYED SANITATION CAMPAIGN UNDER CLEAN SCHOOL CLEAN INDIA CAMPAIGN