सोमवारी पर शिव भक्तों की देखी गई भीड़

धनबाद : सावन की तिसरी सोमवारी को भी कोयलांचल के समस्त शिवालयों में शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. विधि विधान के साथ शिवलिंग पर भक्तों ने जलाभिषेक कर भगवान शिव की पुजा अर्चना की एवं सुख समृद्धि की कामना की. इस तिसरी सोमवारी पर युवतियों में भी भगवान शिव की पुजा को लेकर उत्साह चरम पर देखने को मिला. माना जाता है कि सावन की सोमवारी कुमारी कन्याओं के लिए खास मायने रखती है. प्रत्येक सोमवारी को भगवान शिव का जलाभिषेक करने से मनोवांक्षित वर की प्राप्ति होती है.

Web Title : CROUD OF SHIV DEVOTEES ON SOMWARI