अंतिम सोमवारी पर शिव भक्तों में दिखा विशेष उत्साह

धनबाद : सावन के अंतिम सोमवारी के दिन धनबाद के समस्त शिवालयों में शिव भक्तों की विशेष भीड़ देखी गयी. विधि विधान के साथ भक्त शिवलिंग पर जलाभिषेक कर भगवान शिव की पुजा अर्चना के साथ सुख समृद्धि की कामना की. सोमवारी के अवसर पर महिलाओं एवं युवतियों में भगवान शिव की पुजा को लेकर उत्साह चरम पर देखने को मिला. माना जाता है कि सावन की सोमवारी कुमारी कन्याओं के लिए खास मायने रखती है. ऐसी धरणा है की इस व्रत के फलस्वरुप मनोवांछित वर की प्राप्ति मिलती है. युवक भी इस व्रत को बड़े उत्साह के साथ करते हैं.

Web Title : SPECIAL ENTHUSIASM OF DEVOTEES ON SOMWARI