सावन की दूसरी सोमवारी पर शिवालयो में उमड़ी भीड़

धनबाद : सावन की दुसरी सोमवारी को पुरे धनबाद के देवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ी. समस्त शिवालयों में सुबह से शांम तक महिलाएं पुजा अर्चना में लीन दिखी. भांग , धतूरा , फूल , बेलपत्तर से भगवान शिव की पुजा अर्चना हुई.

भक्ति गीतो से शिवालय गुजमान हो उठा. धनबाद के बेकारबांध शिव मंदिर , नागेश्वर श्री शिव साई मंदिर , बैंक मोड़ शिववालय , मटकुरिया हीरापुर समेत बस्ताकोला , लोदना , तिसरा , जोड़ापोखर , भौंरा , सुदामडीह , पाथरडीह आदि क्षेत्रो के शिववालयों में भी सोमवारी की धूम थी. भक्तो ने सच्चें मन से भगवान शिव की पुजा अर्चना कर अपने परिवार के सुख शांति की कामना की

Web Title : SAWAN SECOND SOMWARI IN SHIV TEMPLE DREW CROWDS