शिव नंदी की मूर्ति ने पिया जल

धनबाद : कोयला नगर सिटी सेंटर स्थित शिव मंदिर में शिव नंदी की मूर्ति ने जल पिया. इसकी सूचना आसपास के इलाके में तेजी से फैली.

पुरूष व महिला श्रद्धालू पात्र में जल लेकर मंदिर में आए और प्रतिमा को दूध पिलाने लगे. दिन भर यह सिलसिला चलता रहा.

आसपास के इलाके में दिन भर इस बात की चर्चा होती रही. वर्षों पूर्व पूरे देश में गणेश भगवान द्वारा दूध पिने का समाचार तेजी से फैला था.

देवालयों में दूध लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी. देश भर के मीडिया में इस बात की जोरदार चर्चा हुई थी.

एक बार फिर धनबाद में शिव नंदी की मूर्ति के जल पिने का समाचार सुर्खियों में है. इसे अंधविश्वास माना जाए या आस्था.

Web Title : LORD SHIVA NANDI STATUE DRINK WATER