चड़क पूजा : शरीर में कील चुभा कर की शिव की आराधना

बलियापुर : भगवान शिव की आराधना का त्योहार चड़क पूजा को लेकर धनबाद जिले में धूम मची हुई है.

जिले के विभिन्न इलाकों में पूजा का आयोजन किया जा रहा है.

ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में पूरे उत्साह और भक्तिभाव से शिव की पूजा-अर्चना की जा रही है.

ग्रामीण विभिन्न तरीकों से  शिव को प्रसन्न करने का प्रयास कर है.

बंगला नव वर्ष पर बलियापुर के सिन्दुरपुर स्तिथ शिव मंदिर के प्रांगन में चड़क पूजा का आयोजन किया गया.

काफी संख्या में भोक्ता अपने पीढ़ी, सीना, जीभ में कील चुभा कर शिव की आराधना किए.

कई भोक्ता कील चुभा कर मचान भगवान को प्रसन्न करने का प्रयास किया.

कोई साईकल पर सवार होकर बच्चे को बैठाये हुए हवा में झूल रहा था.

धर्म के आस्था पर कोई फर्क नहीं बैल गाड़ी को पीठ के कील के सहारे ले कर झुमते भोक्ता मेला के भक्त.

Web Title : NAIL PENETRATING ON BODY TO WORSHIP LORD SHIVA