बंगला नववर्ष के अवसर पर सिटी लाईव के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन

बलियापुर : बुधवार को बंगला नववर्ष पर बलियापुर स्तिथ सिन्दुरपुर में सिटी लाईव के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया गया.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी शरद दुदानी मौजूद थे.

उन्होंने कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया.

उन्होंने रूद्र नारायण मुखर्जी को बलियापुर-सिंदरी के प्रभारी बनाए जाने पर ख़ुशी व्यक्त किया और उसे आशीष देते हुए कहाँ की रूद्र के लिए यह किसी चुनौती से कम नहीं है, वह अपनी जिम्मेद्वारी को बखूबी निभाएगा.

उन्होंने मौके पर सिटी लाईव के न्यूज़ पोर्टल को देखा, और कुछ सुझाव भी दिया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक मुखर्जी ने किया.

मौके पर झारखंड कल्याण समिति के अध्यक्ष उमाचरण राजवार, समिति के प्रवक्ता श्रीकांत प्रसाद, कलाचंद पाण्डे, दिपुलाला, जी.एस. मोदक, लाल मोहन, चरण रजक अन्य उपस्तिथ थे.

Web Title : CITY LIVE REGIONAL OFFICE INNAUGRATED AT BALIAPUR