शरत दुदानी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

गोविंदपुर : धनबाद संसदीय क्षेत्र में नमांकन शुरू होने साथ सिंदरी विधानसभा में चुनाव प्रचार-प्रसार जोर पकड़ने लगा है.

प्रत्याशी समर्थकों के साथ डोर-टू-डोर सम्पर्क करने में जुट गए हैं.

बुधवार को धनबाद के गोविंदपुर स्थित ऊपर बाज़ार में समाजसेवी प्रेम कटारुका ने निर्दलीय प्रत्याशी शरत दुदानी के केन्द्रीय चुनावी कार्यालय का उद्घाटन फीता काटकर किया.

श्री कटारुका ने निर्दलीय प्रत्याशी शरत दुदानी को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया.

साथ ही कहा की राजनितिक में जो गन्दगी आयी हैं उसके स्वच्छता अभियान के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शरत दुदानी मैदान में उतरे हैं.

शरत दुदानी 24 नबम्बर को पुरे शक्ति प्रदर्शन के साथ निर्दलीय से अपना नामांकन करेंगे.

Web Title : THE OPENING OF THE ELECTORAL SHARAT DUDANI