मन्नान गिना रहे अपनी उपलब्धियां

धनबाद : बहुमत की सरकार के तेज हवा के रुख के बीच धनबाद के निवर्तमान विधायक मन्नान मल्लिक अपनी उपलब्धियां लेकर लोगों के बीच हैं.

वे और उनके कार्यकर्ता उपलब्धियों और विकास कार्य की लंबी फेहरिस्त पेश कर रहे हैं. बुधवार सुबह हाउसिंग कॉलोनी स्थित अपने आवास से जनसंपर्क अभियान पर वे निकले.

पहले वे लूबी सर्कुलर रोड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में इंदिरा गांधी की जयंती समारोह में शामिल हुए. वहां से निकलकर वे मोटिया लाहरगोड़ा में एक जनसभा करने गए.

कुस्तौर में ठंढ़ से मरे भुचका हाड़ी के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की तथा हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया.

दोपहर में केंदुआ में एक जन सभा की. उसके बाद गड़ेरिया बस्ती में मनोज निषाद, धर्मवीर साव, सुभाष दत्ता और शंकर मुर्मू के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया. शाम में गोधर मोड़ पर भी एक आम सभा में गए.

रात में हाउसिंग कॉलोनी वासियों की तरफ से आयोजित लिटटी पार्टी में शामिल होकर कांग्रेस को वोट देने की अपील की.

Web Title : MANNAN COUNTED THEIR ACCOMPLISHMENTS