इंटक के जेबीसीसीआई से बाहर होने का कारण आपसी विवाद : मन्नान

धनबाद : इंटक अगर आज जेबीसीसीआई से बाहर है तो इसके लिए इंटक में आपसी विवाद इसका बड़ा कारण है. आपस में मिल बैठकर सुझबुझ के साथ बात करने की जरूरत है तभी इस समस्या का समाधान निकल पायेगा. यह कहना है पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक का. उन्होने कहा कि आपसी मन मोटाव दुर करने से पुनः जेबीसीसीआई में इंटक की वापसी हो सकती है.

बताते चले कि कोल इंडिया ने साढ़े तीन लाख से अधिक कोलकर्मियों के 10वें वेतन समझौते के लिए शुक्रवार को जेबीसीसीआइ के गठन की घोषणा कर दी. दिल्ली हाई कोर्ट की दखल के बाद इसके गठन में काफी उलटफेर हुआ है.  इसमें इंटक छोड़कर शेष चार केंद्रीय श्रमिक संगठन के 14 सदस्यों को शामिल किया गया है. इनमें बीएमएस व एचएमस के चार- चार तथा सीटू व एटक के तीन-तीन सदस्य शामिल किए गए हैं. इसके अलावा केंद्र सरकार व कोल इंडिया की ओर से 14 सदस्य शामिल किए गए हैं.

Web Title : INTUC OUT FROM JBCCI DUE TO INTERNECINE DISPUTES