सुहागिनों ने उपवास रखकर की वट वृक्ष पूजा

भूली : श्रमिक नगरी भूली में भी शनिवार को सुहागिनों ने उपवास रखकर वट वृक्ष की पूजा की तथा रक्षा सूत्र बांधकर अपने पति के दीर्धायु होने की भगवान से प्रार्थना की. पूजा के बाद महिलाओं ने सावित्री सत्यवान की कथा का श्रवण किया. प्रातःकाल से ही सुहागिनों का उत्साह देखते बन रहा था.

सुहागिनें सोलह श्रुंगार कर हाथों मे पंखा, सिंदूर, फूल, रोली, अक्षत, फल आदि से भरी थाली लेकर वट वृक्ष के समीप पहुंची तथा पूरे विघि विधान के साथ देवी-देवताओं की स्तुती की तत्पष्चात वट वृक्ष की परिक्रमा की एवं एक दूसरे को सिंदूर लगाया. दीनभर भूली क्षेत्र के ए ब्लाॅक, बी ब्लाॅक, सी ब्लाॅक, झारखंड मोड, डी ब्लॉक आदि जगहों पर वट वृक्ष की पुजा के लिए सुहागिन महिलाओं की भीड जुटी रही.

Web Title : MARRIED WOMEN WORSHIP BANYAN TREE