मनाई गयी मौलाना अब्बुल कलाम की जयंती

धनबाद : हाउसिंग कॉलोनी स्थित कांग्रेस कार्यालय में आज भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अब्बुल कलाम आजाद की जयंती धूमधाम से मनाई गई.

मौके पर पूर्व मंत्री मन्नान मलिक ने अब्बुल कलाम की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. मन्नान मल्लिक ने मौलाना आजाद की जीवनी के बारे में सभी को विस्तारपूर्वक बताया. उन्होंने कहा की उनका जन्म 11 नवंबर, 1888 को मक्का में हुआ था. वह एक कवि, लेखक, पत्रकार के अलावा स्वतंत्रता सेनानी थे. 2008  से देश भर में उनका जन्म वैधानिक रूप से मनाया जा रहा है.

इस मौके पर अनंतनाथ सिंह, निलुकांत सिन्हा, गंगा बाल्मीकि, सरयू राय सहित कई कांग्रेस नेता उपस्थित थे.   

Web Title : CELEBRATING THE BIRTH ANNIVERSARY OF MAULANA ABDUL KALAM