नेताजी की जयंती पर निकाली गयी प्रभातफेरी

धनबाद : नेता जी सुभाष चंद्र बॉस की 120 वाँ जयंती दिवस के अवसर पर धनबाद बंगला वेलफेयर सोसायटी द्वारा प्रभात फेरी लिकली गई.

इस दरमियान धनबाद के सभी स्कुलो के बच्चे शामिल रहे साथ ही बंगला वेलफेयर सोसायटी के लोगो ने नेता जी सुभाष चंद्र बॉस की प्रतिमा में माल्यार्पण कर उन्हें श्रधांजलि दी.

वंही बंगला वेलफेयर सोसायटी के सचिव गोपाल भट्टाचार्य ने कहा की  नेताजी  भारत के महान लीडर थे. नेताजी अपने अंतिम सफ़र के दौरान धनबाद भी आये थे. जिसके कारन धनबादवासी उन्हें हमेशा याद करते है

Web Title : PRABHAT PHERI DERIVED ON THE BIRTH ANNIVERSARY OF NETAJI