स्पोकन इंग्लिश बनेगा आसान, मैचलेस संस्थान का उद्घाटन

धनबाद : धनबाद के सिटी स्टाइल के समीप गुरु प्लाजा में सोमवार को मैचलेस संसथान का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन एसएसएलएनटी कॉलेज की प्राचार्य एसके दास ने किया. साथ ही मौके पर रेनबो ग्रुप ऑफ कम्पनिज के चेयरमैन धीरेन रवानी मुख्य रूप से मौजूद थे.

इस संस्थान में स्पोकन इंग्लिश की कक्षा चलाई जायेगी जिससे किसी भी वर्ग के विद्यार्थी दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकेंगे.

इसके अंतर्गत गत्यात्मक ज्योतिष विशेषज्ञा शालिनी खन्ना द्वारा ज्योतिष केंद्र की भी शुरुआत की गयी. इस केंद्र में ग्रहों की गति, स्थिति पर आधारित गत्यात्मक ज्योतिष के द्वारा लोगो को उनके अच्छे और बुरे समय की जानकारी देने के साथ ग्रह समस्यायों के हल भी प्राप्त किये जा सकेंगे.

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कृणाल कुमार चंद्र्वंसी,सुमित सिन्हा, शालिनी खन्ना, पूजा शाह, प्रियदर्शिनी यादव, रणवीर कुमार चंद्र्वंसी, गुड्डू, अमरजीत, पुरुषोतम, रंजन, नीरज कुमार, अभिषेक का सराहनीय योगदान रहा

Web Title : SPOKEN ENGLISH WILL BE EASIER MATCHLEES INAUGURATED