बीसीसीएल ने मनायी नेताजी की जयंती

धनबाद : नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 120वीं जयंती भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) में मनाई गयी.

इस उपलक्ष्य में कोयला नगर में अवस्थित नेताजी की आदमक़द प्रतिमा पर बीसीसीएल के निदेशक (तकनीकी) परियोजना व योजना डी. गंगोपाध्याय, निदेशक (वित्त) के.एस. राजशेखर, महाप्रबंधक (कार्मिक) सोलोमन कुदादा, उप महाप्रबंधक (जन संपर्क) आर.आर. प्रसाद, विभागाध्यक्ष (प्रशासन) एस.एन. सिन्हा, प्रभारी (केएनटीए) अमित भूषण, निदेशक (कार्मिक) के तकनीकी सचिव पी.के. महापात्रा, महासचिव सीएमओएआई भवानी बंधोपाध्याय, सीआईएसएफ़ कमांडेंट श्री तिर्की एवं बड़ी संख्या में अधिकारियों व कर्मचारियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

 

Web Title : BCCL CELEBRATED BIRTH ANNIVERSARY OF NETAJI SUBHASH CHANDRA BOSH