आर एस माहापात्रा होंगे बीसीसीएल के नए डीपी

धनबाद : एसइसीएल के जीएम आर एस महापात्रा बीसीसीएल के नये डीपी होंगे. दिल्ली में पब्लिक इंटरप्राइजेज सलेक्शन बोर्ड की बैठक में हुआ महापात्रा का चयन किया गया है.

सीआइएल जीएम के प्रवीण कुमार, बीसीसीएल जीएम आर पी यादव, डब्लूसीएल जीएम इकबाल सिंह, तृप्ति पराग साव, हरेंद्र किशोर, बिम्लेंदु सिन्हा, ललित भटनागर, समेत आठ अधिकारी इस चयन प्रक्रिया में शामिल हुए थे.

लेकिन पब्लिक इंटरप्राइजेज सलेक्शन बोर्ड की टीम ने आर एस महापात्रा को बीसीसीएल डायरेक्टर और पर्सनल (डीपी) के लिए चुना.

Web Title : RS MAHAPATRA WILL BE THE NEW DP OF BCCL