डीबीए चैलेंजर टी -20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

धनबाद : रेलवे स्टेडियम मे 16 तारीख तक चलने वाले डीबीए चैलेंजर टी -20 क्रिकेट टूर्नामेंट डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी के हाथो उदघाटन के बाद आज से शुरू हो गया. इस मैच में अंसार इंडिया इलेवन , आरआर धनबाद डायनामाइट इलेवन , नालंदा बिल्डर , अशोका एंड निर्मल आनंद इलेवन चार टीमे भाग ले रही हैं.

डीसीए द्वारा पिछले वर्ष खेले गये मैच से निकलकर आये टाप लेबल के खिलाड़ियो को इन टीमो के बीच बांटा गया है. टूर्नामेंट की विजेता टीम को 15 हजार औ उप विजेता को 10 हजार व ट्रॉफी मिलेगा. डीसीए के महासचिव ने बताया कि इस मैच के बाद रणजी मैच का आयोजन इसी रेलवे ग्राउंड में होगा. 

Web Title : DBA CHALLENGER T20 CRICKET TOURNAMENT OPENING